चेन्नई: भारतीय टीम के फॉरवर्ड रहीम अली ने चेन्नईयिन फुटबॉल क्लब के साथ अपना करार 2024 तक बढ़ा दिया है। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में दो बार की चैंपियन टीम ने मंगलवार को यह घोषणा की।
यह भी पढ़ें: भारत ने रचा इतिहास, पुरुष बैडमिंटन टीम पहली बार जीता थॉमस कप, जानिये खास बातें
रहीम चेन्नई टीम के महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं। वह उस टीम का भी हिस्सा थे जिसने 2019-20 में फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने अभी तक इस क्लब की तरफ से 40 मैच खेले हैं।
यह भी पढ़ें: 3-1 से पाकिस्तान को हरा कर भारतीय टीम ने दर्ज की दूसरी जीत
उन्होंने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ मैं चेन्नईयिन एफसी के साथ नया करार करके बेहद खुश हूं। मेरे दिमाग में कभी कोई संदेह नहीं था। मैं किसी अन्य क्लब से नहीं जुड़ने जा रहा हूं।’’
यह 22 वर्षीय खिलाड़ी अभी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा है। पिछले साल सितंबर में भारत की तरफ से पदार्पण करने के बाद उन्होंने छह मैच खेले हैं।
भारत की तरफ से 2017 में अंडर-17 विश्व कप में भाग लेने वाले रहीम आई लीग में इंडियन एरोज की तरफ से 31 मैच खेल चुके हैं।(भाषा)

