Odisha: रघुबर दास ओडिशा पहुंचे,शपथ लेने से पहले दास लिंगराज मंदिर में की पूजा-अर्चना

ओडिशा के राज्यपाल के रूप में शपथ लेने से कुछ घंटे पहले, रघुबर दास मंगलवार को सुबह यहां भगवान लिंगराज मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 October 2023, 12:31 PM IST

भुवनेश्वर: ओडिशा के राज्यपाल के रूप में शपथ लेने से कुछ घंटे पहले, रघुबर दास मंगलवार को सुबह यहां भगवान लिंगराज मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की।

दास सोमवार को ही ओडिशा पहुंच गये थे और पुरी में उन्होंने भगवान जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। ओडिशा के राज्यपाल के रूप में शपथ लेने से पहले वह आशीर्वाद लेने के लिए लिंगराज मंदिर गये।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दास ने बाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने श्री लिंगराज से भारत और ओडिशा के लोगों को प्रसन्न और समृद्ध रहने का आशीर्वाद देने की प्रार्थना की।’’

ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रूप में दास का आधिकारिक शपथ ग्रहण करीब बारह बजे शुरू होगा। झारखंड से उनके समर्थक और परिवार के सदस्य राजभवन पहुंच गए हैं। राजभवन में ही दास को शपथ दिलाई जाएगी।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को दास से मुलाकात की और ओडिशा में उनका स्वागत किया।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दास को 18 अक्टूबर को ओडिशा के नए राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था। वह गणेशी लाल की जगह लेंगे। वह 2014 से 2019 तक झारखंड के पहले गैर-आदिवासी मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

Published : 
  • 31 October 2023, 12:31 PM IST

No related posts found.