Site icon Hindi Dynamite News

Rafael Aircraft: इस दिन Rafael बनेगा Indian Air Force का हिस्सा

वायु सेना दिवस के मौके पर 8 अक्टूबर को राफेल विमान भारतीय वायुसेना के बेडे़ में शामिल हो जायेगा। एक अधिकारी ने यहां बताया कि फ्रांस के मेरिग्नैक में एक औपचारिक समारोह में फ्रांस राफेल लड़ाकू विमान भारत को सौंपेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समारोह में उपस्थित रहेंगे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rafael Aircraft: इस दिन Rafael बनेगा Indian Air Force का हिस्सा

नई दिल्ली: वायु सेना दिवस के मौके पर 8 अक्टूबर को राफेल विमान भारतीय वायुसेना के बेडे़ में शामिल हो जायेगा। एक अधिकारी ने यहां बताया कि फ्रांस के मेरिग्नैक में एक औपचारिक समारोह में फ्रांस राफेल लड़ाकू विमान भारत को सौंपेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समारोह में उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Chandrayaan-2 ISRO के चीफ K Sivan ने कहा हमने चंद्रमा की सतह पर लैंडर विक्रम का पता लगा लिया है
वायुसेना में औपचारिक रूप से 8 अक्टूबर को शामिल होने के बावजूद राफेल विमानों का पहला जत्था अगले साल अप्रैल-मई में भारत आयेगा और सभी 36 विमान सितंबर 2022 तक वायुसेना को मिल जायेंगे। भारत ने 36 राफेल विमानों के लिए फ्रांस के साथ सितंबर 2016 में समझौता किया था। यह 59,000 करोड़ रुपये का सौदा है जो पिछले लोकसभा चुनाव के समय काफी विवादों में रहा था। (वार्ता)

Exit mobile version