टेनिस: नडाल को मिला ‘मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट’ का खिताब

स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को मात देकर अपने करियर का पांचवां मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट खिताब जीता।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 May 2017, 3:16 PM IST

मेड्रिड: स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को मात देकर अपने करियर का पांचवां मेड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट खिताब जीता।

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के साथ ही नडाल विश्व रैंकिंग में शीर्ष चार खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे।

टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग फाइनल में एक घंटे 18 मिनट तक चले मुकाबले में नडाल ने थीम को 7-6 (10-8), 6-4 से हराकर खिताबी जीत हासिल की।

नडाल ने कहा, "सच यह है कि मैं एक ऐसे प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खड़ा था, जो अगले पांच या 10 साल में बहुत ही महत्वपूर्ण खिताबों के लिए दावेदारी पेश करेगा। मैं इस खिताब को जीतकर बेहद खुश हूं।"

नडाल ने पांचवीं बार यह खिताब जीता है। इससे पहले, उन्होंने 2005, 2010, 2013 और 2014 में यह टूर्नामेंट जीता था।

Published : 
  • 15 May 2017, 3:16 PM IST

No related posts found.