Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली: होमवर्क ना करने पर छात्र की शिक्षक ने बेरहमी से कर दी पिटाई, छात्र के बेहोश होने के बाद हुआ बवाल, जानें पूरा मामला

यूपी के रायबरेली में शिक्षक ने छात्र की इतनी बुरी तरह पिटाई कर दी कि उसके दो दांत टूट गए व वह बेहोश हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली: होमवर्क ना करने पर छात्र की शिक्षक ने बेरहमी से कर दी पिटाई, छात्र के बेहोश होने के बाद हुआ बवाल, जानें पूरा मामला

रायबरेली: सलोन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मॉडर्न पब्लिक स्कूल में ग्रीष्म कालीन छुट्टियों में दिये गए होमवर्क ना करने से नाराज शिक्षक ने छात्र की जमकर की पिटाई कर दी। जिससे छात्र बेहोश हो गया और उसके दो दांत भी टूट गए। पीड़ित की तरफ से पुलिस को मामले की शिकायत दे दी गई है। 
 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता पीड़ित छात्र ने थाना प्रभारी को तहरीर देकर कार्रवाही की मांग की है। मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मॉडर्न पब्लिक स्कूल का है। जहाँ  दसवीं क्लास में साइंस के छात्र मयंक पुत्र रमेश कुमार, निवासी  उमरी थाना सलोन ने बताया कि शिक्षक आसिफ ने अप्रैल महीने में स्कूल बंद होने से पहले नोट्स बनाने के लिये होमवर्क दिया था। 

एक महीने बाद जब वह आज स्कूल गया तो सुबह 11:00 बजे शिक्षक ने पूछा कि नोट्स तैयार है तो उसने नोटस तैयार करने असमर्थता बताई।  शिक्षक इस बात पर आग बबूला हो गए और हाथ में मोटा डंडा लेकर हाथ व पीठ पर कई बार उससे प्रहार किया। जिससे वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा।

 इस दौरान उसके मुंह व सर पर गंभीर चोट आई और मुंह के आगे के दो दांत भी टूट गए। छात्र ने बताया कि शिक्षक उसके मुंह पर रुमाल डालकर वहां से भाग गए। वह स्कूल में बेहोश पड़ा था। जैसे ही उसे होश आया तो दोपहर 3:30 पर किसी अन्य छात्र ने घटना की जानकारी मयंक के परिजनों को दी। मयंक ने इस घटना के बारे में लिखित जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक सलोन को दी है और मामले में शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की मांग की है।

 इस मामले में क्षेत्राधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि छात्र की तहरीर पर मुकदमा शिक्षक के खिलाफ़ पंजीकृत कर लिया गया है। मामले में सम्बंधित धाराओं के तहत आगे की कार्रवाही की जा रही है।

Exit mobile version