रायबरेली: पुलिस चौकी की छत पर चढ़ा सांड, पुलिसकर्मियों के फूले हाथ पांव…वीडियो हुआ वायरल

यूपी के रायबरेली में पुलिस चौकी में जब हड़कंप मच गया जब पुलिस चौकी की छत पर सांड चढ़ गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 July 2024, 7:53 PM IST

रायबरेली: सलोंन कोतवाली क्षेत्र की सूची चौकी की छत पर सांड चढ़ जाने के बाद चौकी में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस कर्मियों को समझ नहीं आया कि वह किस तरह इस सांड को नीचे उतारे। बेकाबू सांड पूरी छत पर इधर से उधर धूम रहा था जो किसी के काबू में नहीं आ रहा था। सांड के छत पर चढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सलोंन कोतवाली क्षेत्र की सूची चौकी की छत पर सांड चढ़ने की सूचना के बाद वहां लोगों का जमावड़ा लग गया। वहीं चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। सांड के छत पर चढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  

आवारा साड़ के चौकी पर चढ़ने की सूचना के बाद वहां पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आवारा साड़ को छत से उतारा। वहीं पूरे क्षेत्र में यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है। 

Published : 
  • 10 July 2024, 7:53 PM IST

No related posts found.