Site icon Hindi Dynamite News

कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह की पत्नी को हवाई अड्डे पर रोका गया, जानें क्या थी योजना

फरार अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को आव्रजन अधिकारियों ने श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक दिया। वह लंदन के लिए उड़ान भरने के वास्ते वहां पहुंची थी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह की पत्नी को हवाई अड्डे पर रोका गया, जानें क्या थी योजना

अमृतसर: फरार अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को आव्रजन अधिकारियों ने श्री गुरु राम दास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक दिया। वह लंदन के लिए उड़ान भरने के वास्ते वहां पहुंची थी। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि ऐसा पता चला है कि आव्रजन अधिकारियों ने किरणदीप से पूछताछ की। सिंह ने ब्रिटेन की रहने वाली किरणदीप से इस साल फरवरी में शादी की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सिंह और उसके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के एक महीने से अधिक समय से अलगाववादी नेता फरार है, जबकि उसे पकड़ने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस ने 18 मार्च को सिंह और उसके संगठन ‘वारिस पंजाब दे’ के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की थी।

सिंह और उसके सहयोगियों पर विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिस कर्मियों पर हमले और लोक सेवकों के काम में बाधा डालने से संबंधित कई आपराधिक मामलों में प्रकरण दर्ज किया गया है।

सिंह ने अमृतसर में उसके पैतृक गांव जल्लूपुर खेरा में 10 फरवरी को कौर से शादी की थी। अमृतसर में बाबा बकाला के एक गुरुद्वारे में दोनों पक्षों के परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में ‘आनंद कारज’ (सिख रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह) किया गया।

सिंह ने कहा था कि विवाह समारोह सादा होना चाहिए और उसने लोगों से भव्य शादियों पर पैसे उड़ाकर ‘‘दिखावा’’ न करने का आग्रह किया था।

अलगाववादी नेता कहा था कि उसकी शादी विदेश जाने वालों के लिए उदाहरण बनेगी और उसकी पत्नी पंजाब में आकर रहेगी।

Exit mobile version