नई दिल्ली: आर. एस. खुराना को मुंबई रेलवे विकास कॉर्पोरेशन का नया सीएमडी नियुक्त किया गया है। इस पद की रेस में कई लोग शामिल थे, लेकिन पीएसईबी ने आखिरकार खुराना को नाम को मंजूरी दी।
खुराना इससे पहले भी मुंबई रेलवे विकास कॉर्पोरेशन में बतौर परियोजना निदेशक कार्यरत थे। खुराना के अलावा अन्य 6 लोग भी इस पद की रेस में शामिल थे।

