महराजगंज: नौतनवा के रैन बसेरा में हुई नेपाल के युवक की मौत से व्यवस्था पर उठे सवाल

नौतनवा रैन बसेरा में संदिग्ध अवस्था में हुई नेपाली युवक की मौत को लेकर सवाल खड़ा होने लगे हैं पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 January 2023, 11:24 AM IST

नौतनवा (महराजगंज): नौतनवा नगर पालिका स्थित रैन बसेरा में हुई नेपाली युवक की मौत के बाद व्यवस्था पर सवाल खड़ा होना शुरू हो गया है लोगों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि यह रैन बसेरा सिर्फ कहने की बात है। यहां न तो पर्याप्त मात्रा में अलाव की व्यवस्था है और न ही रखरखाव। रैन बसेरा नागरिक सुविधाओं के मामले में बेहद कंगाल है। अचानक नेपाली युवक की हुई मौत से चर्चाओं का बाजार गर्म है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को नेपाली युवक मोलहू संपतिहा चौकी के पास सड़क किनारे देर रात तक पड़़ा मिला। इसकी सूचना संपतिहा चैकी पुलिस को दी गई।

नेपाल का था युवक

मौके पर पहुंची पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वह अपना नाम मोलहू साहनी निवासी सेमरा मुड़ियारी थाना मधुबनिया जिला रूपनदेही नेपाल बताया। पुलिस ने उसे एक निजी अस्पताल में दिखाया और रात को लगभग 11 बजे नौतनवा जलकर परिसर में बने रैन बसेरा में पहुंचा दिया।

उसकी मौत कैसे हो गई यह सवाल प्रशासन को कटघरे में खड़ा करता है। चर्चा यह है कि मोलहू की मौत ठंड के चलते हुई है। उसे रैन बसेरा में ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त व्यवस्था नही की गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

क्या बोले एसडीएम  
एसडीएम दिनेश मिश्र ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मृत व्यक्ति का नाम मोलहू था जो नेपाल का निवासी है। वह बुधवार सम्पतिहा के पास नशे की हालत मे पाया गया था। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर उसका इलाज कराया और नौतनवा के रैन बसेरे मे EO की मौजूदगी में शिफ्ट कर दिया। 

Published : 
  • 13 January 2023, 11:24 AM IST

No related posts found.