Site icon Hindi Dynamite News

क्वेस कॉर्प ने गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय के साथ किया समझौता

व्यापार समाधान प्रदाता क्वेस कॉर्प ने गुजरात में कौशल विकास एवं रोजगार सृजन के लिए गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय (जीटीयू) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
क्वेस कॉर्प ने गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय के साथ किया समझौता

मुंबई:  व्यापार समाधान प्रदाता क्वेस कॉर्प ने गुजरात में कौशल विकास एवं रोजगार सृजन के लिए गुजरात तकनीकी विश्वविद्यालय (जीटीयू) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  क्वेस कॉर्प की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इस समझौता ज्ञापन (एमओयू) का उद्देश्य राज्य की कौशल आवश्यकता को पूरा करने के लिए कार्यक्रमों के पूर्वानुमान, विकास और पहचान में योगदान देना। गुजरात के 2030 के सतत दृष्टिकोण में योगदान देना है।

एमओयू के तहत, क्वेस कॉर्प कई स्थानों पर उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) संचालित करेगा। औपचारिक शिक्षा तथा समान पारिस्थितिकी प्रणालियों से आपूर्ति के आधार पर प्रौद्योगिकी तथा उद्योग क्षेत्रों में मांगों का पूर्वानुमान लगाने के लिए एक ढांचा स्थापित करेगा।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी गुरुप्रसाद श्रीनिवासन ने कहा, ‘‘ इस तरह हमारी सरकार, उद्योग तथा शिक्षा जगत कौशल अंतर को पाटने और एक प्रतिभा पूल बनाने के लिए एक साथ आ सकते हैं जो बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए तैयार हो।’’

 

Exit mobile version