..और अब गोरखपुर में भी निकला अजगर

गोरखपुर में 10 से 12 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। अजगर को देखने के लिए यहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 August 2017, 12:31 PM IST

गोरखपुर: बुढ़िया माता मंदिर में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया है। यह सांप वहां खड़ी गाड़ी के पहिए से लिपट गया, अजगर को देख लोगों में दहशत मच गई। अजगर को देखने के लिए यहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में बाढ़ के बीच फिर मिला अजगर, लोगों में दहशत
बता दें कि कुछ दिनों पहले गोरखपुर में बाढ़ आई थी जिससे वहां का इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया था। बताया जा रहा है कि यह सांप बाढ़ की वजह से ही निकला है।मौके पर मौजूद लोगों ने अजगर निकलने की सूचना पुलिसकर्मियों दी।

यह भी पढ़ें: बाढ़ के बीच महराजगंज में 7 फीट लंबा अजगर मिलने से मची दहशत

पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घंटों की मेहनत के बाद किसी तरह अजगर को गाड़ी से बाहर निकाला और उसे वन विभाग के कर्मियों को बुलाकर सौंप दिया। बताया जा रहा है कि यह अजगर तकरीबन 10 से 12 फीट लंबा था। लोग भय और रोमांच के मिल-जुले अनुभव के साथ अजगर देखने वहां पहुंचे।

Published : 
  • 31 August 2017, 12:31 PM IST

No related posts found.