Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली में सड़क परियोजना के लिए सलाहकार की तलाश में पीडब्ल्यूडी

दिल्ली में 1,400 किलोमीटर सड़क की मरम्मत करने की प्रदेश सरकार की योजना गति पकड़ने लगी है और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) निविदा के दस्तावेज बनाने के लिए एक सलाहकार को नियुक्त करने की तैयारी में है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली में सड़क परियोजना के लिए सलाहकार की तलाश में पीडब्ल्यूडी

नई दिल्ली: दिल्ली में 1,400 किलोमीटर सड़क की मरम्मत करने की प्रदेश सरकार की योजना गति पकड़ने लगी है और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) निविदा के दस्तावेज बनाने के लिए एक सलाहकार को नियुक्त करने की तैयारी में है।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। दिल्ली का पीडब्ल्यूडी विभाग सलाहकार की नियुक्ति के लिए पहले ही निविदा जारी कर चुका है। यह नियुक्ति चार महीने के लिए होगी।

सलाहकार का भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) या किसी केंद्र या राज्य सरकार के मंत्रालय या विभाग के साथ सूचीबद्ध होना अनिवार्य है।

आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, सलाहकार को दो परियोजनाओं के लिए निविदा दस्तावेज तैयार करने होंगे। सलाहकार के पास 500 करोड़ रुपये की लागत वाली राजमार्ग, जल आपूर्ति, शहरी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में परामर्श देने का अनुभव होना चाहिए।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गत जनवरी में व्यापक ढांचागत परियोजना की घोषणा की थी और वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बाद में इसके लिए बजट भी आवंटित किया था।

गहलोत ने अपने बजट भाषण में कहा था, “दिल्ली की सड़कों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण की पूरी योजना 10 वर्ष के लिए 19,466 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ बनाई जा रही है। वित्त 2023-24 वर्ष के लिए 2,034 रुपये का प्रस्ताव रखा गया है।”

Exit mobile version