Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज को सौभाग्यशाली जनपद बनाने में लगी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम

"सौभाग्य योजना" के अंतर्गत महराजगंज के समस्त ग्रामों को विद्युतीकरण एवं समस्त इच्छुक परिवारों को 15 दिसंबर तक विद्युत संयोजन निर्गत कर जनपद महराजगंज को सौभाग्यशाली जनपद घोषित किया जाना प्रस्तावित है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज को सौभाग्यशाली जनपद बनाने में लगी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम

महराजगंज: "सौभाग्य योजना" के अंतर्गत महराजगंज के समस्त ग्रामों को विद्युतीकरण एवं समस्त इच्छुक परिवारों को 15 दिसंबर तक विद्युत संयोजन निर्गत कर जनपद महराजगंज को सौभाग्यशाली जनपद घोषित किया जाना प्रस्तावित है। 

सौभाग्य योजना के प्रारंभ होने से अब तक जनपद में लगभग 1 लाख 45 हजार उपभोक्ताओं को विद्युत संयोजन से लाभान्वित किया जा चुका है। विद्युत संयोजन के साथ ही योजना के अंतर्गत समस्त मजरों में ट्रांसफार्मर एवं अति जर्जर तारों, खंबो को भी बदलने का कार्य किया जाएगा।

इस बारे में बात करते हुए अधीक्षण अभियंता ई. हरिश्चंद्र ने कहा कि अगर कोई उपभोक्ता को इस योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है तो वो हमे आकर बताये उनको ये लाभ दिया जायेगा। 

Exit mobile version