Site icon Hindi Dynamite News

Punjab: पिता की अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए आया विचाराधीन कैदी पुलिस हिरासत से फरार

होशियारपुर में अपने गांव में पिता की अंतिम अरदास ( आखिरी प्रार्थना सभा) में शामिल होने के लिए पैतृक गांव लाया गया एक विचाराधीन कैदी पुलिस की हिरासत से फरार हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Punjab: पिता की अंतिम अरदास में शामिल होने के लिए आया विचाराधीन कैदी पुलिस हिरासत से फरार

होशियारपुर: होशियारपुर में अपने गांव में पिता की अंतिम अरदास ( आखिरी प्रार्थना सभा) में शामिल होने के लिए पैतृक गांव लाया गया एक विचाराधीन कैदी पुलिस की हिरासत से फरार हो गया। 

उन्होंने बताया कि इस घटना के सिलसिले में कथित लापरवाही को लेकर दो सहायक उपनिरीक्षकों समेत तीन पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि अदालत के आदेश पर मनीष कुमार को शुक्रवार को उसके दिवंगत पिता की ‘अंतिम अरदास’ में हिस्सा लेने के लिए रूकमन गांव लाया गया था।

उसने बताया कि मनीष कुमार के साथ गयी पुलिस टीम ने उसके एक रिश्तेदार एवं सहायक उपनिरीक्षक परमजीत सिंह के इस आश्वासन पर हथकड़ी हटा दी कि कुमार भागने की चेष्टा नहीं करेगा।

अधिकारियों ने बताया कि लेकिन, रिश्तेदारों के साथ कुछ देर बाद रहने के बाद आरोपी पुलिस हिरासत से भाग निकला।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार परमजीत सिंह जहान खेलान में पुलिस भर्ती प्रशिक्षण केंद्र में सहायक उपनिरीक्षक के रूप में कार्यरत है।

पुलिस के अनुसार अक्टूबर में आत्महत्या की कोशिश का एक मामला दर्ज किया गया था जिसमें मनीष कुमार पर सुनवाई चल रही है।

पुलिस के मुताबिक मनीष कुमार के भागने के मामले में उसने बाद में सहायक उपनिरीक्षक जसविंदर सिंह एवं वरिष्ठ कांस्टेबल वरिदंर तथा परमजीत सिंह के खिलाफ भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जसविंदर सिंह और वरिदंर मनीष कुमार को लेकर ‘अंतिम अरदास’ में पहुंचे थे।

पुलिस का कहना है कि वह कुमार की धरपकड़ की कोशिश में जुटी है।

Exit mobile version