Site icon Hindi Dynamite News

सब-इंस्पेक्टर ने सरकारी हथियार से पत्नी और बेटे की गोली मारकर की हत्या, क्षेत्र में हड़कंप

मंगलवार को एक सहायक उप निरीक्षक ने पत्नी तथा बेटे की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सब-इंस्पेक्टर ने सरकारी हथियार से पत्नी और बेटे की गोली मारकर की हत्या, क्षेत्र में हड़कंप

चंडीगढ़: पंजाब के गुरदासपुर जिले में मंगलवार को एक सहायक उप निरीक्षक ने पत्नी तथा बेटे की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ को एक अधिकारी ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) भूपिंदर सिंह ने भुम्बली गांव में सुबह करीब 10 बजे अपने सरकारी हथियार से पत्नी बलजीत कौर तथा बेटे लवप्रीत सिंह की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। ऐसा बताया जाता है कि वह अमृतसर में तैनात है।

पुलिस ने बताया कि सिंह ने अपने पालतू कुत्ते को भी गोली मारी और फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि अभी यह पता नहीं चला है कि सिंह ने पत्नी और बेटे की हत्या क्यों की। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

Exit mobile version