Site icon Hindi Dynamite News

Punjab: अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को पुलिस ने लिया हिरासत में, जानिये पूरा मामला

पंजाब पुलिस ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को हिरासत में लिया है। वह सिसवान में प्रदर्शन कर रहे थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Punjab: अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को पुलिस ने लिया हिरासत में, जानिये पूरा मामला

चंडीगढ़: पंजाब में कोरोना किट घोटाले के आरोप में मंगलवार को अकाली दल और बसपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। सिसवान में राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया।

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि वैक्सीन में घोटाला, स्कॉलरशिप में घोटाला लगभग हर चीज़ में ये सरकार घोटाला कर रही है।

इसके पहले आज शिरोमणि अकाली दल और बसपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सिसवान में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आवास के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। काली दल कोविड किट घोटाले की जांच और कैप्टन सरकार में स्वास्थ्य मंत्री बलवीर सिंह को हटाने की मांग कर रहा है।

यह  प्रदर्शन इतना जबरदस्त था कि अकाली और बसपा कार्यकर्ता बैरिकेट्स तोड़ने पर आमदा हो गए, जिस कारण पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। इस दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने शिअद के प्रधान सुखबीर बादल और पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया।

Exit mobile version