Site icon Hindi Dynamite News

Punjab: एसवाईएल पर गरमाई सियासत, आप ने शिअद पर लगाया आरोप , कहा- बादल ने की थी भूमि अधिग्रहण के लिए जमीन अधिसूचित

पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने सतलुज यमुना संपर्क (एसवाईएल) नहर मुद्दे पर शिरोमणि अकाली दल(शिअद) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जो लोग अब दावा करते हैं कि राज्य के बाहर पानी की एक बूंद भी नहीं बहने देंगे उन्होंने नहर के निर्माण के लिए अधिसूचना जारी की थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Punjab: एसवाईएल पर गरमाई सियासत, आप ने शिअद पर लगाया आरोप , कहा- बादल ने की थी भूमि अधिग्रहण के लिए जमीन अधिसूचित

चंडीगढ़: पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने  सतलुज यमुना संपर्क (एसवाईएल) नहर मुद्दे पर शिरोमणि अकाली दल(शिअद) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जो लोग अब दावा करते हैं कि राज्य के बाहर पानी की एक बूंद भी नहीं बहने देंगे उन्होंने नहर के निर्माण के लिए अधिसूचना जारी की थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आप की पंजाब इकाई के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने एसवाईएल मुद्दे पर शिअद के 10 अक्टूबर को किए गए विरोध प्रदर्शन को नाटक बताया।

कंग ने यहां कहा, ''कुछ दिन पहले शिअद ने चंडीगढ़ की सड़कों पर नाटक करते हुए कहा था कि वे पंजाब के पानी की एक बूंद भी बाहर नहीं जाने देंगे और एसवाईएल नहर का निर्माण नहीं होने देंगे।''

कंग ने कहा कि तथ्यात्मक रूप से यह अकाली दल की तत्कालीन प्रकाश सिंह बादल सरकार थी जिसने एसवाईएल नहर के निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण के लिए 20 फरवरी, 1978 को अधिसूचना जारी की थी।

आप नेता ने कहा कि उस समय हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल ने भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना जारी करने के लिए बादल की प्रशंसा की थी।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के रिकॉर्ड में अधिसूचना है और देवीलाल का भाषण हरियाणा विधानसभा में दर्ज है।

आप के आरोप पर जवाब देते हुए वरिष्ठ शिअद नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि यह अकाली दल को बदनाम करने का प्रयास है। उन्होंने विधानसभा में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री देवीलाल के भाषण के एक पृष्ठ के दस्तावेज़ का उपयोग करने को लेकर आप की आलोचना की।

चीमा ने कहा, ''बादल साहब ने भी अपने मुख्यमंत्री काल में एसवाईएल नहर का निर्माण नहीं होने दिया। उन्होंने कपूरी गांव में एसवाईएल नहर के निर्माण को रोकने के लिए एक 'मोर्चा' भी शुरू किया था।''

Exit mobile version