Site icon Hindi Dynamite News

Punjab Police: पंजाब पुलिस ने आंतकियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया

पंजाब में आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और हरविंदर सिंह रिंदा के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Punjab Police: पंजाब पुलिस ने आंतकियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया

चंडीगढ़: पंजाब में आतंकवादी लखबीर सिंह लांडा और हरविंदर सिंह रिंदा के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

लांडा कनाडा में और रिंदा पाकिस्तान में छिपा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस की ‘एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स’ ने तीनों के कब्जे से दो पिस्तौल और 10 कारतूस भी बरामद किए हैं।

यादव ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘ एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पंजाब ने कनाडा में छिपे लखबीर लांडा और पाकिस्तान में छिपे हरविंदर रिंदा के तीन सहयोगियों- जोबनजीत सिंह उर्फ जोबन, बिक्रमजीत सिंह उर्फ बिक्का और कुलविंदर सिंह उर्फ काला को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।’’

जोबन गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और सूचना प्रौद्योगिक अधिनियम के तहत दर्ज अपराधों में वांछित था और लंबे समय से फरार था।

यादव ने कहा, ‘‘ जोबन और बिक्का भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत दर्ज एक से अधिक मामलों में भी वांछित थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी विदेश में छिपे आकाओं के आदेश पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते थे।’’

 

Exit mobile version