Punjab MC Elections: पंजाब में नगर निगम चुनावों का बजेगा बिगुल, नवंबर में होंगे चुनाव, गवर्नर ने दिए आदेश

पंजाब में पांच नगर निकायों के चुनाव नवंबर के पहले पखवाड़े में होंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 October 2023, 11:09 AM IST

चंडीगढ़: पंजाब में पांच नगर निकायों के चुनाव नवंबर के पहले पखवाड़े में होंगे। एक आधिकारिक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।

ये पांच नगर निगम अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला और फगवाड़ा हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिसूचना में कहा गया, ''पंजाब नगर निगम अधिनियम, 1976 की धारा 7-ए के तहत प्रदत्त शक्तियों के आधार पर पंजाब के राज्यपाल यह निर्देश देते हैं कि इस अधिसूचना में उल्लिखित नगर निगमों के सदस्यों को चुनने के लिए आम चुनाव का आयोजन नवंबर, 2023 के पहले पखवाड़े में होगा।''

पंजाब में 39 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव भी एक से 15 नवंबर के बीच होने हैं। इसके लिए अधिसूचना अगस्त में जारी की गई थी।

Published : 
  • 13 October 2023, 11:09 AM IST

No related posts found.