Site icon Hindi Dynamite News

Punjab: आत्महत्या करने वाली नौकरी की इच्छुक महिला का अंतिम संस्कार किया गया

कुछ दिन पहले आत्महत्या करने वाली शिक्षक की नौकरी की इच्छुक महिला का अंतिम संस्कार यहां बृहस्पतिवार को किया गया और जिला प्रशासन ने उनके परिवार को उनकी पांच वर्षीय बेटी के बालिग होने पर नौकरी देने का आश्वासन दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Punjab: आत्महत्या करने वाली नौकरी की इच्छुक महिला का अंतिम संस्कार किया गया

रूपनगर:  कुछ दिन पहले आत्महत्या करने वाली शिक्षक की नौकरी की इच्छुक महिला का अंतिम संस्कार यहां बृहस्पतिवार को किया गया और जिला प्रशासन ने उनके परिवार को उनकी पांच वर्षीय बेटी के बालिग होने पर नौकरी देने का आश्वासन दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बलविंदर कौर (35) ने 21 अक्टूबर को रूपनगर में नहर में कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने कथित ‘सुसाइड नोट’ में यह कदम उठाने के लिए राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस को जिम्मेदार ठहराया था।

कौर के परिवार ने मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज होने तक शव का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था।

जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को कौर के परिवार के सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनकी बेटी को उचित समय पर और उसकी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार नौकरी प्रदान की जाएगी।

इस बीच, 1,158 असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन फ्रंट के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने परिवार पर समझौता करने के लिए दबाव डाला। सोशल मीडिया पर कथित ‘सुसाइड नोट’ प्रसारित हुआ है जिसमें, कौर ने उल्लेख किया कि उन्हें दिसंबर 2021 में सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति पत्र मिला था।

वह उन उम्मीदवारों में शामिल थीं जिन्होंने कांग्रेस शासन के दौरान 2021 में राज्य के कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर और पुस्तकालयाध्यक्षों के 1,158 पदों के लिए आवेदन किया था।

Exit mobile version