Site icon Hindi Dynamite News

Punjab: मोगा में कबड्डी खिलाड़ी को घर में घुसकर मारी गोलियां, मची अफरा तफरी,अस्पताल में भर्ती

पंजाब के मोगा जिले में सोमवार को दो हथियाबंद लोगों ने एक कबड्डी खिलाड़ी को गोली मार दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Punjab: मोगा में कबड्डी खिलाड़ी को घर में घुसकर मारी गोलियां, मची अफरा तफरी,अस्पताल में भर्ती

चंडीगढ़: पंजाब के मोगा जिले में सोमवार को दो हथियाबंद लोगों ने एक कबड्डी खिलाड़ी को गोली मार दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि हमले के बाद हरविन्दर सिंह (32) को लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोमवार सुबह की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई है, जिसमें मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश व्यक्ति गोलियां चलाते दिख रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि दो हमलावर मोटरसाइकिल पर आये और घर के दरवाजे पर खड़ी सिंह की मां से बात करने लगे।

उन्होंने बताया कि जैसे ही सिंह बाहर आए, एक हमलावर ने उनके पैर में गोली मार दी और फरार हो गये।

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि विदेश में रहने वाले एक व्यक्ति ने सिंह को डराने और आगामी पंचायत चुनाव नहीं लड़ने की चेतावनी देने के लिए दोनों हमलावरों को उनके घर भेजा था।

Exit mobile version