Punjab: आतंकी लखबीर लांडा के पांच साथी जालंधर में गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

पंजाब के जालंधर के पुलिस आयुक्तालय ने खूंखार लंडा गिरोह के पांच शूटरों को गिरफ्तार किया है, जो सीमा पार से हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी, रीस और सुपारी हत्या और जबरन वसूली के कई मामलों में शामिल थे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 June 2024, 4:39 PM IST

जालंधर: पंजाब के जालंधर के पुलिस आयुक्तालय ने खूंखार लंडा गिरोह के पांच शूटरों को गिरफ्तार किया है, जो सीमा पार से हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी, रीस और सुपारी हत्या और जबरन वसूली के कई मामलों में शामिल थे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने रविवार को बताया कि जतिंदर सिंह की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कुछ दिन पहले गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी, भूपिंदर सिंह उर्फ ​​बंटी और जगरूप सिंह उर्फ ​​जूपा को गिरफ्तार किया था।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि आगे की जांच के आधार पर पुलिस ने लांडा गिरोह के पांच और सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान जशनप्रीत सिंह उर्फ ​​काला निवासी गांव रूड़ीवाल थाना चोहला साहिब तरनतारन, गुरशरण सिंह निवासी गांव रूड़ीवाल थाना चोहला साहिब तरनतारन, हरमनजीत सिंह उर्फ ​​हरमन निवासी गांव टांडा थाना गोइंदवाल साहिब तरनतारन, गुरबाज सिंह निवासी गांव गंटी थार जिला तरनतारन और अमृतपाल सिंह निवासी हरिके पत्तन जिला तरनतारन के रूप में हुई है।

Published : 
  • 30 June 2024, 4:39 PM IST

No related posts found.