Site icon Hindi Dynamite News

पंजाब: पटियाला में रेल पटरियों पर 12 घंटे तक पूर्व सैनिकों का धरना, कई ट्रेन की आवाजाही प्रभावित

पूर्व सैनिकों का एक समूह 'वन रैंक वन पेंशन' (ओआरओपी) योजना में कथित विसंगतियों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली जाने से रोके जाने पर शनिवार को करीब 12 घंटे तक पटियाला के शंभू रेलवे स्टेशन पर रेल की पटरियों पर धरने पर बैठा रहा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पंजाब: पटियाला में रेल पटरियों पर 12 घंटे तक पूर्व सैनिकों का धरना, कई ट्रेन की आवाजाही प्रभावित

पटियाला: पूर्व सैनिकों का एक समूह 'वन रैंक वन पेंशन' (ओआरओपी) योजना में कथित विसंगतियों के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली जाने से रोके जाने पर शनिवार को करीब 12 घंटे तक पटियाला के शंभू रेलवे स्टेशन पर रेल की पटरियों पर धरने पर बैठा रहा, जिससे कई ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) के अधिकारियों ने कहा कि विरोध प्रदर्शन से खंड पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि राज्यपाल उनसे मुलाकात करेंगे, जिसके बाद शाम करीब साढ़े चार बजे प्रदर्शनकारियों ने धरना खत्म किया।

कुछ प्रदर्शनकारियों ने पहले दिन में कहा था कि वे परिवहन के विभिन्न साधनों से दिल्ली जा रहे थे जब पुलिस ने उन्हें शंभू सीमा के माध्यम से हरियाणा में प्रवेश करने से रोक दिया।

जीआरपी के एक अधिकारी ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली, जम्मू और अमृतसर की ओर जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

उन्होंने कहा, 'धरना खत्म कर दिया गया है और ट्रेनों की आवाजाही बहाल कर दी गई है।'

सूत्रों ने बताया कि करीब 250 पूर्व सैनिक सुबह रेलवे स्टेशन पर धरने पर बैठे, लेकिन बाद में उनकी संख्या बढ़ गई।

Exit mobile version