Site icon Hindi Dynamite News

पंजाब डीजीपी आया बड़ा बयान,पंजाब पुलिस आतंकवाद का सफलतापूर्वक खात्मा करने के लिए जानी जाती है

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शनिवार को कहा कि राज्य पुलिस अपनी बहादुरी, साहस और आतंकवाद का सफलतापूर्वक खात्मा करने के लिए जानी जाती है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस मातृभूमि को दुश्मनों से बचाने के लिए हमेशा सबसे आगे रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पंजाब डीजीपी आया बड़ा बयान,पंजाब पुलिस आतंकवाद का सफलतापूर्वक खात्मा करने के लिए जानी जाती है

चंडीगढ़: पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शनिवार को कहा कि राज्य पुलिस अपनी बहादुरी, साहस और आतंकवाद का सफलतापूर्वक खात्मा करने के लिए जानी जाती है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस मातृभूमि को दुश्मनों से बचाने के लिए हमेशा सबसे आगे रही है।

यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस सीमावर्ती राज्य में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की दिशा में कड़ी मेहनत करना जारी रखेगी।

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर उन्होंने आतंकवादियों और अपराधियों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीजीपी ने कहा कि राज्य पुलिस ने सितंबर 1981 से अब तक अपने 1,797 अधिकारियों का बलिदान दिया है, जिनमें इस साल प्राण गंवाने वाले तीन अधिकारी शामिल हैं।

यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है और जब तक यह समस्या राज्य से पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाती, तब तक वह आराम से नहीं बैठेगी।

पुलिस ने पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए 'प्रवर्तन', 'नशा मुक्ति' और 'रोकथाम' की तीन-स्तरीय रणनीति शुरू की थी।

डीजीपी ने कहा कि जहां मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, वहीं पीड़ितों को पुनर्वास के लिए नशा मुक्ति केंद्रों में ले जाया जा रहा है।

Exit mobile version