Site icon Hindi Dynamite News

Punjab:सीमा पार से ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 12 किलो हेरोइन जब्त , तस्करगिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने सीमा पार मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास से 12 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Punjab:सीमा पार से ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 12 किलो हेरोइन जब्त , तस्करगिरफ्तार

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने सीमा पार मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर उसके पास से 12 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कहा कि मादक पदार्थ गिरोह ने पाकिस्तान से मादक पदार्थ के परिवहन के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया था।

उन्होंने कहा, 'सीमा पार मादक पदार्थ नेटवर्क को बड़ा झटका : एसएसओसी (स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल) अमृतसर ने सीमा पार हेरोइन तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 12 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।'

यादव ने कहा, 'पाकिस्तान से मादक पदार्थ के परिवहन के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था।'

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का कुख्यात ड्रग तस्कर रंजीत उर्फ ​​चीता से कथित तौर पर सीधा संबंध है।

महानिदेशक ने कहा, 'गिरफ्तार व्यक्ति का कुख्यात ड्रग तस्कर रंजीत चीता के साथ सीधा संबंध है। चीता को मई 2020 में 523 किलोग्राम हेरोइन बरामदगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उसका भाई सरवन एस. भोला अमेरिका से इसका संचालन कर रहा था।'

Exit mobile version