School Students: सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को बड़ा तोहफा, इस राज्य के मुख्यमंत्री छात्रों को देंगे स्मार्टफोन

इस राज्य के मुख्यमंत्री ने 80,000 सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन देने का फैसला किया है। डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 December 2020, 3:21 PM IST

चंढीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने 'पंजाब स्मार्ट कनेक्ट स्कीम' के दूसरे चरण का शुभारंभ कर दिया है। योजना के दूसरे फेज के तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 12वीं के छात्रों को 80,000 और स्मार्टफोन बांटे जाएंगे।

 

पंजाब के सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''मेरी सरकार की ओर से चरण-दो के तहत सरकारी स्कूलों में 12वीं में पढ़ने वाले 80,000 स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन दिया जाएगा। वहीं फर्स्ट फेज में 50,000 छात्रों को पहले ही वितरण किया जा चुका है।

आगे उन्होंने लिखा कि कक्षा 12 के छात्रों 1,75,443 में से 1,30,000 स्टूडेंट्स को मोबाइल वितरित किए जा चुके हैं। वहीं बाकी बचे हुए स्टूडेंट्स को जल्द ही वितरित किया जाएगा। 

बता दें कि पहले फेज में राज्य सरकार की तरफ से 50,000 छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किए गए थे। पंजाब में कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल-कॉलेज फिलहाल बंद चल रहे हैं। ऐसे में ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। कोरोना काल में  सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो, इसलिए पंजाब सरकार ने मोबाइल फोन देने का  फैसला लिया है।

Published : 
  • 19 December 2020, 3:21 PM IST

No related posts found.