Site icon Hindi Dynamite News

पंजाब : निजी विश्वविद्यालय के कुलपति पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

पंजाब पुलिस ने नर्सिंग के विद्यार्थियों की शिकायत पर धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात समेत विभिन्न आरोपों पर शनिवार को यहां एक निजी विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ मामला दर्ज किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पंजाब : निजी विश्वविद्यालय के कुलपति पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

फतेहगढ़ साहिब (पंजाब): पंजाब पुलिस ने नर्सिंग के विद्यार्थियों की शिकायत पर धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात समेत विभिन्न आरोपों पर शनिवार को यहां एक निजी विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ मामला दर्ज किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस उपाधीक्षक जी एस बैंस ने बताया कि फतेहगढ़ साहिब में अमलोह के देश भगत यूनिवर्सिटी के कुलपति जोरा सिंह तथा सात अन्य लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है।

नर्सिंग के कई विद्यार्थी पिछले कई दिनों से विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें से कई विद्यार्थी जम्मू कश्मीर से हैं।

उन्होंने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय के नर्सिंग कॉलेज ने भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा आवंटित सीट से कहीं अधिक छात्रों को दाखिला दिया है।

 

Exit mobile version