सहकारी समितियों से किसानों के कर्ज भुगतान पर पंजाब सरकार ने लगाई रोक

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान को देखते हुए प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों से लिये गये कर्ज की अदायगी पर सोमवार को रोक लगाने की घोषणा की।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2023, 9:42 PM IST

पंजाब: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में हुई बारिश और ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान को देखते हुए प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों से लिये गये कर्ज की अदायगी पर सोमवार को रोक लगाने की घोषणा की।

उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस कदम से संकट की इस घड़ी में किसानों को एक बड़ी राहत मिलेगी।

मान ने बयान में कहा कि किसान नुकसान से उबरने के बाद इस राशि का भुगतान कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस कदम के परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में किसान चूककर्ता (डिफॉल्टर) बनने से बच जाएंगे और अगले फसल सत्र के लिए कर्ज लेने के पात्र बने रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सहकारी समितियां किसानों को अल्पकालिक फसल ऋण के रूप में पैसा उधार देती हैं।

इससे पहले दिन में, मान ने कहा कि उन्होंने हाल की बारिश के कारण फसल क्षति का आकलन करने के लिए एक विशेष 'गिरदावरी' (क्षेत्र निरीक्षण) के निर्देश जारी किए थे और इसे एक सप्ताह के भीतर पूरा करने का आदेश दिया था।

मान ने रविवार को मोगा, मुक्तसर, बठिंडा और पटियाला जिलों में बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था।

बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि और तेज हवाओं के कारण राज्य के कई हिस्सों में गेहूं और अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है।

Published : 
  • 27 March 2023, 9:42 PM IST

No related posts found.