Site icon Hindi Dynamite News

Punjab: बरनाला में रेस्त्रा में बिल विवाद को सुलझाने गये पुलिस दल पर हमला, हेड कॉन्स्टेबल की मौत

पंजाब के बरनाला के रेस्त्रा में भोजन का बिल चुकाने पर हुये विवाद को सुलझाने गये पंजाब पुलिस के एक मुख्य आरक्षक पर लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Punjab: बरनाला में रेस्त्रा में बिल विवाद को सुलझाने गये पुलिस दल पर हमला, हेड कॉन्स्टेबल की मौत

चंडीगढ़: पंजाब के बरनाला के रेस्त्रा में भोजन का बिल चुकाने पर हुये विवाद को सुलझाने गये पंजाब पुलिस के एक मुख्य आरक्षक पर लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रविवार रात को उस वक्त हुई जब चारों आरोपियों और भोजनालय के मालिक के बीच झगड़ा हो गया था। उन्होंने बताया कि चारों आरोपी कबड्डी खिलाड़ी बताए जा रहे हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी खाने के बिल के भुगतान को लेकर बहस कर रहे थे इसलिए रेस्तरां मालिक ने पुलिस को बुलाया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम में शामिल मुख्य आरक्षक दर्शन सिंह विवाद को सुलझाने के लिए मौके पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान आरोपियों ने सिंह पर कथित तौर पर हमला कर दिया और उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी को बरनाला सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद भाग निकले आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

सिंह के परिवार ने कहा कि वह एक ईमानदार अधिकारी थे जो दो दशक से अधिक की सेवा के दौरान हमेशा अपने कर्तव्य के लिये प्रतिबद्ध रहे।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आश्वासन दिया कि हमलावरों को सख्त सजा दी जाएगी । उन्होंने मृत पुलिसकर्मी के परिजनों को एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि भी देने की घोषणा की।

मान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कल शाम बरनाला में एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जिसमें पंजाब पुलिस के मुख्य आरक्षक दर्शन सिंह की मौत हो गई। प्रशासन और पुलिस यह सुनिश्चित करेंगे कि दोषियों को जल्द पकड़ा जाए और कड़ी सजा दी जाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दर्शन सिंह के परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। सरकार परिवार को एक करोड़ रुपये (की अनुग्रह राशि) देगी, जबकि एचडीएफसी बैंक से (पुलिस कल्याण बीमा योजना के तहत) एक करोड़ रुपये और दिए जाएंगे। बहादुर पुलिसकर्मी की भावना को सलाम ।’’

Exit mobile version