Site icon Hindi Dynamite News

पंजाब: भारी बारिश से कंडी नहर में 40 फुट चौड़ी दरार आई

पंजाब में गढ़शंकर के चकरोता गांव में बुधवार को हुई भारी बारिश के कारण कंडी नहर में 40 फुट चौड़ी दरार पड़ गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पंजाब: भारी बारिश से कंडी नहर में 40 फुट चौड़ी दरार आई

होशियारपुर: पंजाब में गढ़शंकर के चकरोता गांव में बुधवार को हुई भारी बारिश के कारण कंडी नहर में 40 फुट चौड़ी दरार पड़ गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और जान-माल की हानि की कोई सूचना नहीं है।

होशियारपुर की उपायुक्त कोमल मित्तल ने कहा कि दरार पड़ने से नहर का पानी श्मशान घाट और कुछ खेतों में घुस गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दरार भरने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू करने को कहा है।

कंडी नहर सर्कल के अधीक्षक अभियंता विज कुमार ने कहा कि गढ़शंकर में भारी बारिश की वजह से चकरोता के पास नहर में पानी का स्तर काफी बढ़ गया, इसी वजह से दरार आ गई। यह नहर तलवाड़ा से नवांशहर जिले के बालाचौर तक जाती है।

गढ़शंकर के तहसीलदार तपन भनोट ने कहा कि बरसाती नाले का पानी फतेहपुर कोठी गांव में घुस जाने से एक घर की दीवार ढह गई।

होशियारपुर ड्रेनेज डिविजन के अधिशासी अभियंता सरताज सिंह रंधावा ने कहा कि भारी बारिश के कारण लगभग सभी बरसाती नालों में बाढ़ आ गई है।

उधर, उपायुक्त ने स्थानीय बरसाती नाले भांगी में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए निचले इलाकों में रहने वाले लोग से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।

 

Exit mobile version