पुणे : दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद ट्रक में लगी आग, नाबालिग समेत चार लोगों की मौत

महाराष्ट्र के पुणे में मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर नवले पुल के पास सोमवार को एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग जाने से एक नाबालिग सहित चार लोगों की जलकर मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 October 2023, 10:28 AM IST

पुणे:  महाराष्ट्र के पुणे में मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर नवले पुल के पास सोमवार को एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग जाने से एक नाबालिग सहित चार लोगों की जलकर मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सिंहगढ़ रोड पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अभय महाजन ने कहा कि यह घटना रात करीब नौ बजे स्वामीनारायण मंदिर के पास हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं।

उन्होंने बताया कि एक ट्रक सांगली से गुजरात जा रहा था, तभी स्वामीनारायण मंदिर के पास चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और एक अन्य ट्रक में जा टकराया।

महाजन ने बताया कि टकराने के बाद ट्रक में आग लग गई, जिससे वाहन पर सवार चार लोगों की मौत हो गई।

 

Published : 
  • 17 October 2023, 10:28 AM IST

No related posts found.