पुणे: नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) में पांचवें टर्म के एक कैडेट द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक का शव रविवार सुबह ग्राउंड फ्लोर पर पंखे से लटका मिला। मृतक कैडेट का नाम अलेख जयसवाल है।
नेशनल डिफेंस एकेडमी में किसी कैडेट द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की खबर से वहां हडकम्प मच गया। कैडेट को तुरंत मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इस मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिये हैं।