पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले की दौंड तहसील में मंगलवार को एक पशु चिकित्सक ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जिले के वरवंड इलाके में हुई इस घटना में मृतकों की पहचान डॉ अतुल दिवेकर (42), उनकी पत्नी पल्लवी दिवेकर (39) और उनके बच्चों अद्वैत (9) और वेदांती (6) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अतुल ने घर पर कथित तौर पर पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर बच्चों को अपने घर के पास एक कुएं में फेंक दिया।
अधिकारियों ने कहा कि बाद में अतुल घर लौटे और फंदे से लटककर जान दे दी। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।