Site icon Hindi Dynamite News

कानपुर: भारत-न्यूजीलैंण्ड मैच के लिये ग्रीनपार्क की कडी सुरक्षा

पुणे में दूसरे वनडे मैच से पहले पिच क्यूरेटर के फिक्सिंग से सम्बंधित खुलासे के बाद यूपीसीए में भी हडकम्प मच गया है। ग्रीनपार्क में 29 को होने वाले भारत-न्यूजीलैंण्ड सीरीज के तीसरे वनडे मैच के लिये यहां सुरक्षा व्यवस्था के कडे इंतजाम किये गये हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कानपुर: भारत-न्यूजीलैंण्ड मैच के लिये ग्रीनपार्क की कडी सुरक्षा

कानपुर: भारत और न्यूजीलैंण्ड वनडे सीरीज का तीसरा मैच 29 अक्टूबर को ग्रीनपार्क में खेला जाएगा। पुणे में दूसरे वनडे मैच के पहले पिच क्यूरेटर फिक्सिंग से सम्बंधित खुलासे के बाद यूपीसीए में हडकम्प मच गया, इसलिये ग्रीनपार्क ग्राउंड की सुरक्षा व्यवस्था और बढा दी गयी है। 

स्टेडियम का जायजा लेने पहुंचेअधिकारी

पुणे का पिच क्यूरेटर फिक्सिंग मामला सामने आने के बाद यूपीसीए के पदाधिकारी आज आनन-फानन में ग्रीनपार्क स्टेडियम का जायजा लेने पहुंचे। जहां उन्हें कई लोग अनाधिकृत रूप से मौजूद मिले। इन लोगों को सिक्योरिटी की मदद से बाहर निकाला गया। स्टेडियम में लगे सुरक्षाकर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति स्टेडियम के अन्दर प्रवेश नहीं होगा।

सभी तैयारियां लगभग पूरी 

यूपीसीए पदाधिकारी ललित खन्ना ने कहा कि मैच को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। जो भी थोड़ा बहुत काम बचा हुआ है, वह भी जल्द ही पूरा हो जाएगा उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को आज ग्राउंड में आते देखा गया है, जिसके बाद सिक्योरिटी की मदद से उन्हें तत्काल बाहर निकाल दिया गया है। प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है। हर तरफ स्टेडियम के अंदर बाहर सतर्कता बरती जा रही है।

जब पकड़े गए थे सटट्टेबाज़

पिछले साल हुए ग्रीनपार्क मैच के दौरान भी शहर से सटट्टेबाज़ पकड़े गए थे। ग्रीनपार्क के तार पहले भी सट्टेबाजी से जुडे रहे हैं। पुणें में हुए खुलासे के बाद यूपीसीए के पदाधिकारी और प्रशासन सतर्क हो गया है।

Exit mobile version