Site icon Hindi Dynamite News

Puducherry: महज 30 मिनट का सत्र आयोजित करने के बाद पुडुचेरी विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई

पुडुचेरी विधानसभा की बैठक बुधवार को शुरू होने के महज आधे घंटे बाद ही अनिश्चित काल तक के स्थगित कर दी गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Puducherry: महज 30 मिनट का सत्र आयोजित करने के बाद पुडुचेरी विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई

पुडुचेरी: पुडुचेरी विधानसभा की बैठक बुधवार को शुरू होने के महज आधे घंटे बाद ही अनिश्चित काल तक के स्थगित कर दी गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष आर सेल्वम ने ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम के पूर्व विधायकों एन. वेंकटसामी और एस. पलानीनाथन तथा फ्रांसीसी लेखिका और उपन्यासकार मधाना कल्याणी को श्रद्धांजलि दी जिनका हाल में निधन हो गया। सभी विधायकों ने दो मिनट तक मौन रहकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी।

इसके बाद विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) और कांग्रेस के विधायकों ने सदन से बहिर्गमन किया। विधायक चाहते थे कि सत्र की अवधि बढ़ायी जाए।

अध्यक्ष ने विरोध कर रहे सदस्यों से अपनी सीटों पर बैठने को कहा लेकिन वे अपना विरोध जताते हुए सदन से बाहर चले गये।

बाद में अध्यक्ष ने आधे घंटे तक निर्धारित कामकाज खत्म करने के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।

Exit mobile version