Bollywood: हमारे लिए गर्व का क्षण: स्कूल समारोह में पोती आराध्या के प्रदर्शन पर अमिताभ बच्चन ने कहा

स्कूल के वार्षिक दिवस समारोह में अपनी पोती आराध्या बच्चन के प्रदर्शन से गदगद बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 December 2023, 4:11 PM IST

मुंबई: स्कूल के वार्षिक दिवस समारोह में अपनी पोती आराध्या बच्चन के प्रदर्शन से गदगद बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है।

उन्होंने कहा कि मंच पर आराध्या का प्रदर्शन बेहद स्वाभाविक था।

अमिताभ बच्चन शुक्रवार को धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में आराध्या के माता-पिता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपने ब्लॉग पर 81 वर्षीय अमिताभ ने लिखा कि वह आराध्या के प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हुए हैं।

उन्होंने शनिवार को लिखा, ‘‘आराध्या के स्कूल कॉन्सर्ट में थोड़ा व्यस्त था। उसने कितना जबरदस्त प्रदर्शन किया। वह हम सभी के लिए गर्व का पल रहा। मंच पर वह छोटी बच्ची कितनी स्वाभाविक थी। खैर, वह अब इतनी छोटी नहीं रही।’’

इससे पहले उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, ‘‘संतान की उपलब्धियों पर गर्व और खुशी।’’

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के अनुसार, 12 वर्षीय आराध्या ने 2015 की फिल्म ‘‘डिसेंडेंट्स’’ के गाने ‘‘एविल लाइक मी’’ पर प्रदर्शन किया था।

ऐश्वर्या (50) को भी अपनी बेटी के प्रदर्शन को रिकॉर्ड करते समय आराध्या के लिए उत्साहित होते हुए देखा गया।

Published : 
  • 17 December 2023, 4:11 PM IST

No related posts found.