Site icon Hindi Dynamite News

आगरा में देह व्यापार का भंडाफोड़ : नानी ही कराती थी नाबालिग लड़की से देह व्यापार, तीन गिरफ्तार

आगरा में दो दिन पहले एक होटल पर छापेमारी कर देह व्यापार की चंगुल में मुक्त कराई गई किशोरी ने दावा किया है कि उसकी नानी ही उससे यह धंधा करवाती है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
आगरा में देह व्यापार का भंडाफोड़ : नानी ही कराती थी नाबालिग लड़की से देह व्यापार, तीन गिरफ्तार

आगरा: आगरा में दो दिन पहले एक होटल पर छापेमारी कर देह व्यापार की चंगुल में मुक्त कराई गई किशोरी ने दावा किया है कि उसकी नानी ही उससे यह धंधा करवाती है। 

पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान गिरफ्तार पीड़िता की नानी और दो युवकों को विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक लड़की ने बताया कि नानी उससे जबरन देह व्यापार करवाती थी और गिरफ्तार दोनों ऑटो रिक्शा चालक कमीशन के बदले ग्राहक लेकर आते थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसीपी, कोतवाली सुकन्या शर्मा ने बताया कि मुक्त कराई गई नाबालिग को तीन साल पहले प्रयागराज के एक गैर सरकारी संगठन ने मुरादाबाद से मुक्त कराया था और उसे नारी निकेतन भेजा गया था।

उन्होंने बताया कि बाद में नानी ने लड़की का संरक्षण ले लिया और उसे आगर के शमशाबाद लेकर आई व दोबारा उससे देह व्यापार कराने लगी।

शर्मा ने बताया कि मामले में गिरफ्तार दो रिक्शा चालकों की पहचान डूंगर सिंह उर्फ भोला और बलवीर राठौड़ के तौर पर की गई है।

पुलिस ने मामले में दुष्कर्म और देह व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। ताजगंज के करबना स्थित होटल के संचालक को भी आरोपी बनाया गया है जो घटना के बाद से फरार है।

Exit mobile version