Site icon Hindi Dynamite News

Uttar Pradesh: सपा विधायक और भाई की सात करोड़ रूपयें की संपत्ति जब्त

कानपुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और उनके छोटे भाई की कानपुर में उप्र गैंगस्टर अधिनियम के प्रावधानों के तहत सात करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गयी है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Uttar Pradesh: सपा विधायक और भाई की सात करोड़ रूपयें की संपत्ति जब्त

कानपुर: जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और उनके छोटे भाई की कानपुर में उप्र गैंगस्टर अधिनियम के प्रावधानों के तहत सात करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की गयी है । पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फीलखाना थाने के प्रभारी और नोडल अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया, 'हमने कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) की स्वर्ण जयंती योजना में सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी और उनके छोटे भाई रिजवान से संबंधित सात करोड़ रुपये से अधिक के 163 वर्ग मीटर के क्षेत्र के चार प्लॉट जब्त किए हैं, दोनों वर्तमान में उप्र गैंगस्टर्स एक्ट सहित कई मामलों में अलग-अलग जेलों में बंद हैं।'

थाना प्रभारी ने  बताया कि सोलंकी ने कथित तौर पर अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल कर समाजवादी पार्टी के शासन के दौरान कानपुर विकास प्राधिकरण से भूखंड हासिल किए थे।

उन्होंने बताया कि शीघ्र ही गाजियाबाद में सपा विधायक के प्लॉट और नोएडा में फ्लैट जब्त करने किए जाएंगे ।

इरफान सोलंकी कानपुर के सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक हैं।

Exit mobile version