अहमदाबाद में जुआ खेलने के आरोप में जाने-माने होटल व्यवसायी सहित नौ अन्य गिरफ्तार

गुजरात के अहमदाबाद में एक पांच सितारा होटल में जुआ खेलने के आरोप में एक प्रसिद्ध होटल व्यवसायी समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 April 2023, 10:24 AM IST

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में एक पांच सितारा होटल में जुआ खेलने के आरोप में एक प्रसिद्ध होटल व्यवसायी समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सरखेज पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, होटल व्यवसायी ने बुधवार रात सिंधु भवन रोड स्थित अपने पांच सितारा होटल में अपने दोस्तों को 'तीन पत्ती' (ताश का एक खेल) खेलने के लिए आमंत्रित किया था।

पुलिस की भ्रष्टाचार रोधी शाखा (पीसीबी) के उप निरीक्षक वी जी डाभी ने कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर 10 लोगों को होटल के कमरा नंबर-721 से पकड़ा गया और उनके पास से 9.83 लाख रुपये नकद, ताश के पत्ते और 186 जुए के ‘क्वाइन’ जब्त किए गए।

पुलिस उपनिरीक्षक ने कहा कि सभी 10 लोगों पर गुजरात जुआ रोकथाम अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं।

Published : 
  • 7 April 2023, 10:24 AM IST

No related posts found.