अम्मान: प्रिया अंडर20 विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली भारत की दूसरी महिला पहलवान बन गयी हैं। प्रिया ने यह खिताब बृहस्पतिवार को जूनियर पहलवानी विश्व चैंपियनशिप में जीता।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रिया ने जर्मनी की लौरा केलीव कुहेन को 5-0 से हरा कर स्वर्ण पदक जीता है।
हालांकि इस मैच में प्रिया की बायीं आंख पर चोट लगने और उसमें से खून निकलने के कारण मैच को दो बार बीच में रोकना पड़ा था।
प्रिया की चुस्ती फुर्ती के कारण जर्मन पहलवान एक भी प्वाइंट स्कोर नहीं कर सकी।