Site icon Hindi Dynamite News

नेपाल में पर्वतारोहियों के लिए सामान ले जा रहा निजी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, महिला पायलट और यात्री को बचाया गया

नेपाल में निजी हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता हेली एवरेस्ट के एक हेलीकॉप्टर का रविवार सुबह संपर्क टूट गया और यह धौलगिरी में दुर्घटनाग्रस्त पाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नेपाल में पर्वतारोहियों के लिए सामान ले जा रहा निजी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, महिला पायलट और यात्री को बचाया गया

काठमांडू: नेपाल में निजी हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता हेली एवरेस्ट के एक हेलीकॉप्टर का रविवार सुबह संपर्क टूट गया और यह धौलगिरी में दुर्घटनाग्रस्त पाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रविवार सुबह 11 बजकर एक मिनट पर उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर का तेज हवाओं के बीच संपर्क टूट गया था। हेली एवरेस्ट के फुरवा शेरपा के अनुसार हेलीकॉप्टर के मलबे का पता दोपहर 12:40 बजे लगा और पायलट को बचा लिया गया तथा इलाज के लिए काठमांडू ले जाया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘हेलीकॉप्टर को नेपाल की एकमात्र महिला हेलीकॉप्टर पायलट प्रिया अधिकारी उड़ा रही थीं। हेलीकॉप्टर में सवार पायलट और एक यात्री को बचा लिया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें काठमांडू ले जाया गया।’’

हेलीकॉप्टर धौलगिरी आधार शिविर के आसपास इतालवी पर्वतारोहियों के लिए सामान ले जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई। नेपाल के नागर विमानन प्राधिकरण ने घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है।

Exit mobile version