लखनऊ: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. पृथ्वीश नाग को दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरक्त प्रभार सौंपा गया है। यूपी के राज्यपाल राम नाइक ने उन्हें यह दायित्व सौंपा है।
गोरखपुर विश्वविद्यालय के निवर्तमान कुलपति अशोक कुमार का कार्यकाल 12 फरवरी को खत्म हो गया था। जिसके बाद प्रो. पृथ्वीश नाग को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। नए कुलपति की नियुक्ति में कुछ समय लगने की संभावना को देखते हुए प्रो. पृथ्वीश नाग को कुलपति पद का अतिरिक्त प्रभार सौपा गया है।

