अंबाला केंद्रीय कारागार में कैदियों ने दो गुटों में लड़ाई, अधिकारी पर हमला, जानिये पूरा अपडेट

अंबाला केंद्रीय कारागार के अंदर कुछ कैदियों ने दो गुटों के बीच लड़ाई में बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे जेल कर्मचारी पर पेचकस से हमला कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 June 2023, 5:47 PM IST

अंबाला: अंबाला केंद्रीय कारागार के अंदर कुछ कैदियों ने दो गुटों के बीच लड़ाई में बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे जेल कर्मचारी पर पेचकस से हमला कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बुधवार को बताया कि ‘वॉर्डर’ के पद पर तैनात कर्मचारी के रोने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे जेल के अन्य कर्मचारियों ने उन्हें बचाया।

बलदेव नगर थाने में दर्ज शिकायत में ‘वॉर्डर’ रमेश सिंह ने कहा है कि ब्लॉक नंबर-5 बैरक का प्रभारी होने के नाते वह मंगलवार की शाम कैदियों की गिनती के लिए वहां गए थे। पुलिस के मुताबिक, जब उन्होंने बैरक खोला, तो कैदियों के दो समूहों को लड़ते देखा।

पुलिस ने कहा कि जब सिंह ने बीच बचाव की कोशिश की तो एक कैदी और उसके साथियों ने उनपर छोटे पेचकस से हमला कर दिया। हमला करने वाले कैदी को छह महीने पहले हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था।

सिंह ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि कैदियों के समूह ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की।

पुलिस ने कहा कि अंबाला केंद्रीय कारागार के 10 कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

Published : 
  • 21 June 2023, 5:47 PM IST

No related posts found.