इटावा में पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ कैदी, कुछ ही देर में फिर हिरासत में, जानिये पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मे एक विचाराधीन कैदी पुलिस हिरासत से फरार हो गया मगर पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी से उसे कुछ ही देर में हिरासत में ले लिया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 May 2022, 5:21 PM IST

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले मे एक विचाराधीन कैदी पुलिस हिरासत से फरार हो गया मगर पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी से उसे कुछ ही देर में हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि कैदी रंजीत यादव को दो पुलिसकर्मी बस से बीती रात इटावा जिला कारागार मे दाखिल करने के लिए ला रहे थे। बस स्टैंड पर उतरने के बाद मालगोदाम के पास कैदी दोनों पुलिसकर्मियों को चकमा देकर के फरार हो गया।

कैदी के फरार होने के बाद दोनों पुलिसकर्मी अचरज में पड़ गए और इधर उधर तलाश में जुट गए लेकिन विचाराधीन कैदी जिस कालोनी में घुसा वह बंद कालोनी थी इसलिए वह मौके से फरार होने में कामयाब नही हो सका है । कैदी के फरार होने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग भी दोनों पुलिसकर्मियों की मदद के लिए अपने अपने घरों से बाहर निकल आये। (यूनिवार्ता) 
 

Published : 
  • 11 May 2022, 5:21 PM IST

No related posts found.