Site icon Hindi Dynamite News

International Relation: डेनमार्क के शहजादे फ्रेडरिक आंद्रे हेनरिक क्रिश्चियन भारत पहुंचे

डेनमार्क के शहजादे फ्रेडरिक आंद्रे हेनरिक क्रिश्चियन और शहजादी मैरी एलिजाबेथ रविवार को चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
International Relation: डेनमार्क के शहजादे फ्रेडरिक आंद्रे हेनरिक क्रिश्चियन भारत पहुंचे

नयी दिल्ली: डेनमार्क के शहजादे फ्रेडरिक आंद्रे हेनरिक क्रिश्चियन और शहजादी मैरी एलिजाबेथ रविवार को चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पिछले दो दशकों में डेनमार्क के शाही परिवार से यह भारत की पहली यात्रा है।

विदेश मंत्रालय (एमईए) के अनुसार, दोनों उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के निमंत्रण पर भारत के दौरे पर आए हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि यात्रा दोनों देशों के बीच घनिष्ठ व मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत बनाएगी।

बताया जा रहा है कि डेनमार्क के विदेश मंत्री लार्स लोके रासमुसेन, पर्यावरण मंत्री मैगनस हेउनिके और जलवायु, ऊर्जा मंत्री लार्स आगार्ड भी शाही दंपति के साथ हैं।

विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था, “यात्रा के दौरान शाही जोड़ा उपराष्ट्रपति से मिलेगा और वे सीआईआई द्वारा आयोजित ‘भारत-डेनमार्क: हरित एवं सतत विकास के भागीदार’ कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।”

मंत्रालय की ओर से कहा गया, “भारत और डेनमार्क जीवंत और मुक्त लोकतांत्रिक देशों के रूप में नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था से जुड़े सामान्य मूल्यों और महत्वपूर्ण बहुपक्षीय मुद्दों पर साझा विचार रखते हैं। इस यात्रा से भारत और डेनमार्क के बीच घनिष्ठ व मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।”

Exit mobile version