Site icon Hindi Dynamite News

Prime Minister’s Advisor Tarun Kapoor: संचार एवं प्रसारण बुनियादी सेवाएं, न्यूनतम लागत पर उपलब्ध कराने की जरूरत

प्रधानमंत्री के सलाहकार तरुण कपूर ने मंगलवार को कहा कि संचार एवं प्रसारण शिक्षा, स्वास्थ्य तथा जीवन की गुणवत्ता से जुड़ी एक बुनियादी सेवा है, जिसे न्यूनतम लागत पर उपलब्ध कराने की जरूरत है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Prime Minister’s Advisor Tarun Kapoor: संचार एवं प्रसारण बुनियादी सेवाएं, न्यूनतम लागत पर उपलब्ध कराने की जरूरत

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री के सलाहकार तरुण कपूर ने मंगलवार को कहा कि संचार एवं प्रसारण शिक्षा, स्वास्थ्य तथा जीवन की गुणवत्ता से जुड़ी एक बुनियादी सेवा है, जिसे न्यूनतम लागत पर उपलब्ध कराने की जरूरत है।

‘ड्राइविंग इंडियाज टेकेड: डी2एम फॉर भारत- 5जी ब्रॉडकास्ट समिट’ में कपूर ने कहा कि आम आदमी को सभी बुनियादी सेवाएं पाने का अधिकार है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हम इसे सभी तक कैसे पहुंचाएं इसके बारे में हमें सोचना होगा। या तो यह उच्च वेतन रोजगार प्रदान करके किया जा सकता है या यह किसी व्यक्ति के लिए आवश्यक सेवाओं की कीमत कम करके या इसे उपलब्ध कराकर किया जा सकता है ताकि गरीब से गरीब व्यक्ति को भी सभी सेवाएं मिल सकें।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक  कपूर ने कहा कि उनका मानना है कि संचार एवं प्रसारण बुनियादी सेवाएं हैं जो शिक्षा, स्वास्थ्य तथा जीवन की गुणवत्ता से जुड़ी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए इन सेवाओं को सबसे कम कीमत पर उपलब्ध कराना चाहिए। अगर हमारे पास ऐसी प्रौद्योगिकी है जो ऐसा करने में मदद करती है तो हमें उनका स्वागत करना होगा।’’

इस सम्मेलन का मकसद मोबाइल प्रसारण क्षेत्र में एक बड़े बदलाव के रूप में डायरेक्ट-टू-मोबाइल (डी2एम) प्रसारण को बढ़ावा देने के लिए ठोस कार्रवाइयों पर विचार-विमर्श करना है।

 

Exit mobile version