Site icon Hindi Dynamite News

फ्रांस में पीएम मोदी, अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर हुई वार्ता

चार देशों के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी, स्पेन और रूस के बाद शनिवार को फ्रांस पहुंच गए हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
फ्रांस में पीएम मोदी, अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर हुई वार्ता

पेरिस : चार देशों के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी, स्पेन और रूस के बाद शनिवार को अपने विदेश दौरे के आखिरी पड़ाव में फ्रांस पहुंच गए। पीएम मोदी ने फ्रांस के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमैन्युएल मैक्रां से मुलाकात की और अंतरराष्ट्रीय तथा परस्पर हितों के मुद्दों पर चर्चा के साथ ही रणनीतिक संबंधों, आतंकवाद की रोकथाम और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर रिश्तों को और आगे बढ़ाने पर जोर दिया।

पीएम मोदी

अपनी यात्रा से पहले मोदी ने कहा था कि 'फ्रांस हमारा एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार है, मैं राष्ट्रपति मैक्रां से मिलने और परस्पर हित के मुद्दों पर चर्चा करने को उत्सुक हूं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारों और सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता, कई बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण व्यवस्थाओं में भारत की सदस्यता, आतंकवाद रोधी सहयोग, जलवायु परिवर्तन और इंटरनेशनल सोलर अलायंस पर समन्वय सहित कई महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर मैं फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ विचारों का आदान-प्रदान करूंगा।  फ्रांस भारत का नौवां सबसे बड़ा निवेश साझेदार है। वह रक्षा, अंतरिक्ष, परमाणु और नवीकरणीय उर्जा, शहरी विकास और रेल के क्षेत्र में भारत के विकास संबंधी कदमों में एक प्रमुख साझेदार है।

Exit mobile version