Site icon Hindi Dynamite News

पंचतत्व में विलीन हुईं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीरा बा, चारों तरफ शोक की लहर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीरा बा पंचतत्व में विलीन हो गईं है। पीएम मोदी समेत उनके भाई प्रहलाद मोदी ने हीरा बा को मुखाग्नि दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पंचतत्व में विलीन हुईं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीरा बा, चारों तरफ शोक की लहर

अहमदाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीरा बा पंचतत्व में विलीन हो गईं है। हीरा बा का अंतिम संस्कार गांधीनगर के श्मशान घाट में किया गया। पीएम मोदी और उनके भाई प्रहलाद मोदी ने अपनी मां के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।

 

इससे पहले पीएम मोदी ने पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया।

मां के पार्थिव शरीर को कंधा देते पीएम मोदी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हीरा बेन का शुक्रवार तड़के निधन हो गया था। उन्होंने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में शुक्रवार सुबह 3.30 बजे अंतिम सांसे लीं।

हीरा बा को मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी। उन्होंने हाल ही में अपनी सौंवी वर्षगांठ मनायी थी।  

शोकाकुल प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर मां को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।"

Exit mobile version