गुजरात: पीएम मोदी ने किया आरोग्य वन का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत

पीएम मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं। अपने दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी केवडिया पहुंचे, यहां उन्होंने आरोग्य वन का उद्घाटन किया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या है इसकी खासियत।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 October 2020, 1:49 PM IST

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात गये हैं। यहां उन्होंने आज नर्मदा जिले के केवडिया में 'आरोग्य वन' का उद्घाटन किया। इसके अलावा यहीं उन्होंने सेल्फी प्वाइंट का भी उद्घाटन किया। 

आरोग्य वन में करीब पांच लाख से अधिक औषधीय पौधे और जड़ी-बूटियां

इस आरोग्य वन में करीब पांच लाख से अधिक औषधीय पौधे और जड़ी-बूटियां लगी हुई है। 

आरोग्य वन का भ्रमण करते पीएम मोदी

केवडिया में आरोग्य वन का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने पूरे वन का जायजा भी लिया और पौधों के उपयोग और महत्व के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद रहे। बता दें कि ये पार्क करीब 17 एकड़ में फैला हुआ है। 

शुक्रवार सुबह पीएम मोदी ने गांधीनगर पहुंच गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही पीएम मोदी सबसे पहले उनके घर पहुंचे और उन्हें नमन किया

Published : 
  • 30 October 2020, 1:49 PM IST

No related posts found.