Site icon Hindi Dynamite News

Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण कल से प्राइमरी स्कूल बंद, ऑड-ईवन भी हो सकता लागू

देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण कल से प्राइमरी स्कूलों को अगले आदेश के लिये बंद कर दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi Pollution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण कल से प्राइमरी स्कूल बंद, ऑड-ईवन भी हो सकता लागू

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि राजधानी दिल्‍ली में कल यानी 05 नवंबर से प्राइमरी स्‍कूल अगले आदेश तक बंद होंगे। राजधानी में प्रदूषण के स्‍तर को काबू करने के लिए ऑड-इवेन भी लागू किया जा सकता है।

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की समस्या से निजात पाने के लिये केंद्र सरकार को भी आगे आना चाहिये। इसके लिये हमें सकारात्मक प्रयास करके अच्छे समस्या को हल करना होगा। इसके लिये विशेषज्ञों के साथ भी बैठक की जानी चहिये। उन्होंने कहा कि राजधानी के प्रदूषण को लेकर केवल दिल्ली और पंजाब को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है। 

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि जब प्रदूषण से नोएडा के स्कूल बंद हैं तो दिल्ली के स्कूल क्यों खुले हुए हैं। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में सुनवाई को तैयार हो गया है। अब 10 नवंबर को इस मामले में सुनवाई होगी। 

दिल्‍ली में कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने दिल्ली उपराज्यपाल वी के सक्सेना से आग्रह किया है की जब तक दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो जाता तब तक अस्थायी रूप से दिल्ली के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी करें जिससे बच्चों को प्रदूषण से होने वाली किसी भी बीमारी से बचाया जा सके।

Exit mobile version